सीकर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
सीकर, 28 अप्रैल: जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई, और लाइट्स पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई व पोर्टल प्रकरणों पर विशेष फोकस
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, और अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के मामलों का तत्काल निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए।
“जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही सुशासन की पहचान है,” – मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर
विभागीय कार्यों की समीक्षा और दिशा-निर्देश
बैठक में पीएचईडी, शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन सहित कई विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने गुणवत्ता व समयबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि धीमी प्रगति वाले विभाग सुधार करें।
योजनाओं की प्रगति और नए निर्देश
- मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश
- 100% पेंशन सत्यापन सुनिश्चित करने की बात
- मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 के डीपीआर को स्वीकृति
- सीएचसी व पीएचसी के लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई
नीट परीक्षा की तैयारी पर भी चर्चा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने शिक्षा विभाग को 4 मई को प्रस्तावित नीट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केंद्रीय विद्यालय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
लाइट्स पोर्टल पर लंबित मामलों का अपडेट अनिवार्य
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा ने लाइट्स पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति को अपडेट करने के लिए आयुर्वेद, शिक्षा, सहकारिता, और नगर परिषद सहित संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, अधीक्षण अभियंता अरुण जोशी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।