Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्याम बाबा का वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला : सूरजगढ़ का निशान मंदिर शिखर पर चढ़ने के साथ हुआ समापन

सीकर, खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का हुआ समापन
द्वादशी पर आज सूरजगढ़ का निशान बाबा श्याम के मंदिर में चढ़ा,
वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सूरजगढ़ का निशान चढ़ते ही हो जाता है मेले का समापन,
12 दिवसीय फाल्गुनी सतरंगी लक्खी मेले का आज समापन हो गया,
खाटू श्याम मंदिर के शिखर पर वर्षभर लहराने वाला सूरजगढ़ श्याम दरबार का 377वां निशान श्याम दरबार के मंदिर पर चढ़ा,
सूरजगढ़ श्याम दरबार के मुख्य पुजारी हजारी प्रसाद इंदौरिया के नेतृत्व में सफेद ध्वज चढ़ाया।