Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पूर्व सैनिक, विधवाओं व आश्रितों की पेंशन से संबंधित विसंगतियों के निराकरण के लिए विशेष शिविर 26 फरवरी को

सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियों के निराकरण के लिए 26 फरवरी 2024 को दांतारामगढ़ तहसील के समस्त पूर्व सैनिकों विधवाओं व आश्रितों के लिए विशेष शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीकर में तथा दांतारामगढ़ तहसील के समस्त पूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों के लिए विशेष पेंशन शिविर तहसील कार्यालय दांतारामगढ़ में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर शिविर का आयोजन प्रात: 11 बजे से किया जायेगा । अत:सभी अपने पीपीओ,डिस्चार्ज बुक एवं बैंक पास बुक साथ लेकर आवें।