Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मोहर्रम जुलुस के लिए लाईसेंस जारी करने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट को किया अधिकृत

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर राजस्थान पुलिस एक्ट 2007 की धारा 44 के तहत मोहर्रम (ताजिया) जुलुस 2024 के लिए लाईसेंस जारी करने के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है।