Posted inSikar News (सीकर समाचार)

तहसीलदार ने किया अनुदानित गौशाला का निरिक्षण

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] तहसीलदार फारुख अली ने शुक्रवार ने क्षेत्र की करीब आधा दर्जन अनुदानित गौशाला का निरिक्षण किया। तहसीलदार ने बठौठ, पाटोदा, हापास, नरसास, जाजोद, कन्दलाऊ व लक्ष्मणगढ़ गौशाला का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान गायों के खाने पीने की व्यवस्था व अधिक से अधिक पेड़ लगाने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नौरंग सिंह मांडिया, लक्ष्मणगढ़ गौशाला के उपाध्यक्ष पवन बुटोलिया, मंत्री सुशील जाजोदिया, कोषाध्यक्ष ललित भूत सहित सभी गौशाला के प्रबंधक मौजूद रहे।