Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दलित युवक के मामले में प्रतिनिधि मंडल ने की पुलिस अधीक्षक सीकर से मुलाकात

सीकर / फतेहपुर, [नरेश कुमावत ] राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र महिचा ने जानकारी देते हुए बताया गोड़िया बड़ा के अनुसुचित जाति वर्ग के एक युवक के साथ घटी अमानवीय घटना जिसमे युवक के साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियों से अपमानित करते हुए युवक के साथ कुकर्म करना पेशाब करना तथा शराब की बोतल सिर पर मारना जैसी भयानक घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपी राजेश मिल व विकास कुमार जाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अनिल तिड़दिया के नेतृत्व में पीड़ित परिवार व विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक दल के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव से मुलाकत की तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा व घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही अनुसंधान अधिकारी पर अविश्वास जताया और कहा की अनुसंधान अधिकारी मामले में शिथिलता बरत रहे है उन्हें बदलने की भी मांग रखी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की तीन दिन में गिरफ्तारी करने का विश्वास दिलाया | प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अनिल तिड़दिया ने कहा अपनों के साथ हम अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी , इस दौरान पीसीसी सदस्य महावीर मेव , मुलचंद वर्मा जिला अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच, पार्षद छोटेलाल महिचा,पार्षद धर्मेंद्र महिचा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आकाश झाझड़ा, पार्षद सुरेश चिरानिया , एडवोकेट भंवरलाल शास्त्री संयोजक अंबेडकर जन जागृति संस्था , एडवोकेट अभिषेक माथुर, एडवोकेट विजय चाहिल,शहर अध्यक्ष विनोद पंवार , घनश्याम वर्मा,अंकिता महिचा , अशोक बागास , सुरेश कुमार सरपंच , बीरबल चिरानिया अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच, सरपंच फुलाराम चौहान सरपंच, शीशपाल , जय स्वामी कल्याण, दीपक सोडा , परमेश्वर महिचा , राकेश कुमार , संजय कुमार, राकेश , अंशुल कुमार, दिपक कुमार परसनेऊ , राजेंद्र परसनेऊ आदि मौजूद रहे ।