Posted inSikar News (सीकर समाचार)

परिवहन विभाग ने की डीलर्स एवं ई-मित्र संचालकों के साथ बैठक

सीकर, मंगलवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय सीकर में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, सीकर पी.एल. बामनिया के निर्देशन में वाहन डीलर्स एवं ई-मित्रा संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ताराचन्द द्वारा ए-डीएल ई-आरसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने सभी को वाहन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारित करने के लिए पाबंद किया। बैठक में सभी वाहन डीलर्स द्वारा भाग लिया गया। सभी को परिवहन मुख्यालय द्वारा 1 अप्रेल 2024 से लागू होने वाले ए-डीएल एवं ई-आरसी के संबंध में जारी एसओपी से अवगत करवाया गया।