श्री कृष्ण सत्संग बालिका पी.जी महाविद्यालय सीकर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मेें मुख्य अतिथि होंगे
सीकर, नगरीय विकास व स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 8 अप्रेल 2025 को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि नगरीय विकास व स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा 8 अप्रेल 2025 मंगलवार को चूरू से 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे सीकर पहुंचेंगे तथा श्री कृष्ण सत्संग बालिका पी.जी महाविद्यालय सीकर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मेें मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा सीकर से दोपहर 12.40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे पिपराली पहुंचेंगे तथा भगत सिंह पार्क का उद्घाटन करेंगे। राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा पिपराली से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान दोपहर 2 बजे मण्डावरा पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्य मंत्री खर्रा दोपहर 2.30 बजे मण्डावरा से अजमेर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।