सीकर, जिला परिवहन अधिकारी ताराचन्द बंजारा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि लोग अपनी अप्रोच के चलते यातायात नियमों का पालन नहीं करते हुए वाहनों के दस्तावेज पूरा नहीं करवाते है। जिसका परिणाम भी स्वयं भुगतने के साथ सरकार को भी हानी हो रही है। प्रदेश में नेशनल व स्टेट हाईवे सहित सभी शहरों में यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए ई—डिटेक्शन प्रणाली का प्रयोग करते हुए सीधे ई—चालान बनाकर जुर्माना राशि के लिए आरसी पर चढ़ा दी जायेगी और वाहन स्वामी को मोबाईल पर जरिए चालान भेज दिया जायेगा। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि वे अपने वाहन में अपने मोबाईल नम्बर अपडेट करवाया जाना सुनिश्चित करे ताकि आपके वाहन से संबंधित सूचना यथा चालान, बीमा, प्रदूषण के संबंध में आपको समय-समय पर सूचित किया जा सके। इस के लिए कार्यालय के काउन्टर नम्बर 2 पर अपने वाहन की आरसी आधार कार्ड एवं आवेदन पत्र के साथ सम्पर्क कर अपने वाहन में अपना मोबाईल नम्बर अपडेट करवा सकते है। उन्होंने बताया कि सुविधा विभाग वेबसाईट पर सिटीजन पोर्टल पर उपलब्ध है, जिस पर वाहन स्वामी स्वयं अपने वाहन में अपने मोबाईल नम्बर अपडेट कर सकते है।
मोबाईल पर आएगा वाहनों का चालान और डिटेल
