Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दुर्गा पूजा महोत्सव में मतदान जागरूकता की शपथ दिलवाई

सीकर, शहर में नवरात्री दुर्गा पूजा महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वहीं अब दुर्गा पूजा महोत्सव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। सीकर के राधाकृष्णपुरा में मां भगवती दुर्गा पूजा आयोजन सामिति की और से दुर्गा पूजा में मंगलचंद कुमावत, विमल शर्मा, सुगन चंद पारमुवाल, गोपाल शर्मा ने आरती के समय माहिलाओं, आमजन को वोट डालने व लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम वोट सीकर, सीकर वोट कार्यक्रम में बिना किसी लोभ, लालच के अधिक से अधिक मतदान करने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ दिलवाई। दुर्गा पूजा महोत्सव में काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शपथ ली। सीकर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में 18 साल से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।