Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

सीकर में राजस्थान एकाउण्टेंट्स एशोसियसन ने सामूहिक अवकाश पर रहकर किया हल्ला बोल

राजस्थान एकाउण्टेंट्स एशोसियसन जिला शाखा सीकर ने अपनी बकाया मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहकर हल्ला बोल प्रदर्शन व कार्य का बहिष्कार किया। एशोसियसन के छ:सूत्री मांगो पर समुचित निर्णय नहीं किये जाने पर लेखाकार्मिको में खासा रोष व्याप्त है। इस प्रदर्शन एवं सामुहिक अवकाश के कारण सभी कार्यालयों में कार्य ठप्प रहा। बुधवार को कलेक्ट्रेट के लॉन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें लेखाकर्मियों द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। इसी के आज भी मीटिंग का आयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त ब्लॉक आफिसों के लेखाकर्मी भाग लेंगे।