Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का सौंपा ज्ञापन

ढाणी बैजनाथ के ग्रामीणों ने

फतेहपुर [बाबूलाल सैनी ] ढाणी बैजनाथ के लोगो ने आज रामगढ़ तहसीलदार को ग्राम में एक आदमी द्वारा सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। गाँव के हरीश कुलहरि ने बताया कि गाँव के मुख्य गुवाड़ में एक आदमी ने चारदीवारी बना रहा जो गलत है इस के लिये ग्रामवासी ने तहसीलदार दमयंती कवर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण कारी को पाबंद करने की मांग की है। ग्रामवासी ने चेताया कि शीघ्र ही ठोस करवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर सुनील, राजेश, विमल कुलहरि, प्रदीप, रतनलाल, सुनील, सीता राम, रामलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।