Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वंचित उपभोक्ता पोस मशीन के माध्यम से करवा सकते हैं सीडिंग

file pohoto, only for symbol

झुंझुनूं, रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जनाधार सीडिंग से शेष रहे पात्र लाभार्थी जिन्हें सब्सिडी राशि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे पोस मशीन के माध्यम से सीडिंग अवश्य करवाए।जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया ने बताया कि उचित मूल्य दुकानो पर स्थित पोस मशीन में जनाधार सीडिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के जनाधार सीडिंग से शेष रहे लाभार्थी आवश्यक रूप से पोस मशीन के माध्यम से सीडिंग का कार्य करवाना सुनिचित करे, जिससे उन्हें लाभ मिल सकें। उक्त सीडिंग कार्य उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क रहेगा।