चिड़ावा बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से दो की मौत
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा बाईपास पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बुहाना के दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जयपुर से अमृतसर जा रही बस ने मंड्रेला सर्किल पर बाइक को टक्कर मार दी।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक सवार सूरजगढ़ रोड से मंड्रेला रोड की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान देवराज ट्रैवल्स की बस (NL07 B0955) ने बाइक (RJ18 SW 0084) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस के नीचे घुस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई।
बस में मची अफरा-तफरी
हादसे की आवाज सुनकर बस यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्री चिड़ावा में ही बस से उतरकर अपने घर चले गए। ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दूसरी बस बुलाकर यात्रियों को आगे रवाना किया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर एएसआई कैलाश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे को झुंझुनूं रैफर किया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
- विक्रम सिंह तंवर (24) पुत्र इंद्र सिंह, निवासी वार्ड 14, बुहाना
- धर्मवीर सिंह राजपूत (45) पुत्र समुंदर सिंह, निवासी बड़तल्ला मोहल्ला, बुहाना
दोनों की शिनाख्त मोबाइल नंबर और परिजनों की मदद से हुई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
परिवार का हाल
विक्रम सिंह अविवाहित था, जबकि धर्मवीर सिंह शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे हैं। दोनों मृतक बुहाना में एक ही मोहल्ले में आमने-सामने रहते थे। परिजनों और गांव में शोक की लहर है।
आगे की कार्रवाई
दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़ा किया है। शुक्रवार मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जाएगा।