झुंझुनूं | झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर सांसद बृजेन्द्र ओला की अध्यक्षता में दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में जिला कलेक्टर रामावतार मीना, झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, पिलानी विधायक पितराम काला, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा एवं झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सीमित पारदर्शिता और लापरवाही पर सवाल
बैठक को सीमित पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें मीडिया की मौजूदगी पर भी प्रश्नचिह्न रहा।
उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने पंचायत समिति की व्यवस्था को “सत्यानाश” कर देने तक की टिप्पणी कर दी। उन्होंने अपने सीएचसी उदयपुरवाटी के औचक निरीक्षण का हवाला देते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली का मामला उठाया।
मंड्रेला अस्पताल और चिकित्सा अव्यवस्थाएं भी रहीं चर्चा में
बैठक में मंड्रेला अस्पताल से जुड़ा मामला भी उठा, जिस पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने नोटिस जारी करने की बात कही।
सांसद ओला ने कहा कि कई जगहों पर डॉक्टरों की अनुपलब्धता की शिकायतें आई हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों से रिपोर्ट तलब
सांसद बृजेन्द्र ओला ने कहा कि जिन अधिकारियों की बैठक में तैयारी नहीं थी, उनके प्रति नाराज़गी जताई गई है।
उन्होंने बताया, “जिनका योगदान कम रहा है, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 15 दिन में योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।”
कार्रवाई की चेतावनी
सांसद ने कहा कि जो अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे, उनके खिलाफ नियमों के तहत प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो वे सक्षम स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।