चूरू, सुभाष प्रजापत। राजलदेसर पुलिस ने शनिवार को नकली शराब फैक्ट्री मामले में फरार चल रहे प्रहलादसिंह राजपूत को संगम चौराहा से गिरफ्तार किया है। आरोपी रतनगढ़ तहसील के रुखासर गांव का निवासी है और उस पर पहले से एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
तहखाने में बनती थी जहरीली शराब
9 फरवरी 2024 को रतनगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रहलादसिंह अपने घर में स्प्रिट से अवैध शराब बना रहा है। जब पुलिस ने छापा मारा तो घर में बने ढारे की खुदाई के बाद डेढ़ फुट नीचे तहखाना मिला, जिसमें नकली शराब फैक्ट्री संचालित हो रही थी।
पुलिस ने मजदूरों की तरह की खुदाई
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तहखाने में
- 21 ड्रम (4200 लीटर) स्प्रिट,
- 30 पेटी नकली शराब,
- शराब की बोतलें,
- खाली कार्टन और लेबल,
- अन्य निर्माण उपकरण बरामद हुए।
कुल जब्त माल की अनुमानित कीमत ₹15 लाख बताई गई है।
परिवार से करता था दूरी, गुजरात तक थी सप्लाई
आरोपी वर्षों से घर में ही शराब बनाकर बाहर सप्लाई करता था और परिवार को दूर रखता था। पुलिस के अनुसार, गुजरात सहित अन्य जिलों में यह शराब भेजी जाती थी। यह शराब हाथ से तैयार की जाती थी, जिससे यह जहरीली भी हो सकती थी।