सूचना पर तुरंत एफसीआई गोदाम पहुंची पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड, सफल रही मॉक ड्रिल
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शाम का वक्त… और अचानक मिलती है एक खौफनाक सूचना – एफसीआई गोदाम पर बमबारी हुई है! लेकिन डरने की नहीं, सतर्क होने की घड़ी थी ये – प्रशासन की मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी थी..
सुजानगढ़ के सालासर रोड स्थित एफसीआई गोदाम पर गुरुवार शाम को प्रशासन द्वारा एयर स्ट्राइक और बमबारी की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों की तत्परता की जांच करना था।
जैसे ही शाम 4 बजे हमले की सूचना दी गई, महज 2 मिनट में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। 4:07 बजे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वहां प्रतीकात्मक रूप से लगी आग को बुझाया गया और “घायल” व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि यह मॉक ड्रिल भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार की गई थी, ताकि दुश्मन के किसी संभावित हमले की स्थिति में स्थानीय प्रशासन की तैयारियों का परीक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें पूरी तत्परता से मात्र 2–5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूरे किए गए। यह ड्रिल पूरी तरह सफल रही।” शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट