घटना में प्रयुक्त इनोवा और पिकअप वाहन भी जप्त
झुंझुनूं, जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला कर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप छुड़ाने के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे वन विभाग की टीम महला की ढाणी, तन टीटनवाड़ क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान लकड़ियों से भरी पिकअप RJ18GC6249 को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने गाड़ी तेज गति से भगाने और टीम के वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की।
टीम ने पिकअप को एक बाड़े में खड़ा करवाया और जब्ती की कार्यवाही कर रही थी, तभी इनोवा RJ18UB5729 और एक अन्य पिकअप में सवार करीब 20-25 लोग मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करते हुए पिकअप छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान सहायक वन संरक्षक को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वन विभाग की शिकायत पर गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम ने आरोपी संदीप कुमार पुत्र शिवपाल (निवासी रघुनाथपुरा) को उदयपुरवाटी से गिरफ्तार किया।
वाहन भी जप्त
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा और पिकअप वाहन को भी जप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों की निगरानी
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) तथा
वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह चम्पावत (RPS) के सुपरविजन में की गई।