आरोपी ने मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर की ठगी
झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिक से मजदूर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया। पुलिस ने मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दर्ज, आरोपी की तलाश
पुलिस के अनुसार, परिवादी बस्तीराम (38), निवासी जागुवास, कोटपूतली-बहरोड़, हाल अरावली ब्रिक्स कम्पनी, ढाणी भालोठ (पचेरी कलां) ने 3 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
उसने बताया कि आरोपी चोथुराम ईंट भट्ठे पर आया और मजदूर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर ₹4,21,000 ठग लिए।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) व वृताधिकारी नोपाराम भाकर (RPS) की देखरेख में, थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने आरोपी चोथुराम पुत्र बीजाराम (69), निवासी कालीखेड़ा थाना खंडेला, जिला सीकर को दस्तयाब किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।