Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू से मिल रही है युवती से जुडी बड़ी खबर

गुढ़ागौड़जी में 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से फैली सनसनी

झुंझुनूं झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे से सोमवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक 19 वर्षीय युवती का शव खेत में मिला। शव मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया।

खेत में मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार युवती का शव गुढ़ा बावनी मार्ग पर खेत में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

हत्या की आशंका

ग्रामीणों और परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए न्याय की मांग उठाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।

पूर्व मंत्री भी पहुंचे

सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने कहा,

जिले में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा।

पुलिस की जांच

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 18–19 वर्ष थी और शव उसके घर से 150 मीटर दूरी पर मिला। प्रथम दृष्टया मामला गला घोटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच जारी है।