मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सख्त हिदायत के बाद हरकत में आई पुलिस
सीकर, 1 मई।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। इसके तहत राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया गया है।
इस कड़ी में सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 दर्जन से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध दस्तावेजों के यहां वर्षों से रह रहे थे।
बिना वेरिफिकेशन रह रहे थे सालों से
खंडेला एसएचओ इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक भारत-बांग्लादेश सीमा अवैध रूप से पार कर राजस्थान पहुंचे थे और यहां ईंट भट्ठों पर मजदूरी कर रहे थे।
“इनका न तो पुलिस सत्यापन हुआ था, न ही किसी एजेंसी के पास रिकॉर्ड,”
— इंद्रप्रकाश यादव, एसएचओ खंडेला
खेतों में भागे, दो घंटे तक चली पकड़-धकड़
पुलिस टीम द्वारा जब छापेमारी शुरू की गई तो कई बांग्लादेशी मजदूर खेतों की ओर भागने लगे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को करीब दो घंटे तक खेतों में दौड़ना पड़ा। अंततः 3 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि करीब एक दर्जन अभी भी फरार हैं।
सीएम के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएम आवास पर हुई सुरक्षा बैठक के बाद शुरू की गई। इस बैठक में उन्होंने गृह विभाग, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।