झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति खुलेआम धारदार गुप्ती लेकर सड़कों पर घूमता मिला।
चिड़ावा थाना पुलिस ने सेक्सरिया अस्पताल के पास एक व्यक्ति को अवैध धारदार गुप्ती के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास कोई लाइसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं था, जिससे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लोहे की गुप्ती लेकर सार्वजनिक स्थान पर घूम रहा है। जिसके बाद चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लिया।
थाने लाकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद सदीक पुत्र सुभान खान बताया। आरोपी सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र, वार्ड नं. 44, इंदिरा नगर का निवासी है। पुलिस ने जब गुप्ती रखने का लाइसेंस पूछा, तो उसने कोई वैध दस्तावेज नहीं होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू