Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू सूचना केंद्र विवाद: भाजपाईयों में बाजी मार ले गए पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी

प्रशासन और पत्रकारों के बीच गतिरोध समाप्त, विभिन्न संगठनो, जनप्रतिनिधियो और जनता का मिला था खुला समर्थन

झुंझुनू में भाजपा नेताओं की दूरी के बीच पूर्व विधायक की भूमिका से सूचना केंद्र विवाद का हुआ समाधान

झुंझुनू सूचना केंद्र विवाद का समाधान, हर तरफ से आई आवाज – ऐतिहासिक रही पत्रकार एकता

झुंझुनू, पिछले दिनों से झुंझुनू सूचना केंद्र में पत्रकार कक्ष और वाचनालय के जबरदस्ती अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच गतिरोध लगातार बना हुआ था। झुंझुनू जिला मुख्यालय से शुरू हुए इस ने आंदोलन ने पूरे झुंझुनू जिले के पत्रकारों को एक जाजम पर लाकर इतिहास रच दिया

जन समर्थन और संघर्ष

वहीं सांसद और विधायकों,पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, कांग्रेस संगठनों,छात्र संगठन के विरोध प्रदर्शन, विभिन्न संगठनों के साथ आम जनता ने भी इसको दिल खोल कर अपना खुला समर्थन दिया जिसके चलते इस आंदोलन की गूंज सत्ता के शिखर तक सुनाई दी और झुंझुनू में एसीबी कोर्ट खोलने के लिए भवन अधिग्रहण के मामले में सरकार ने जिला प्रशासन को अन्यंत्र स्थान ढूंढने के लिए निर्देशित किया।

भाजपा नेताओं की चुप्पी, लेकिन…

वहीं इस पूरे भाजपा विधायकों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी दूरी बना रखी थी। यहां पर हम आपको बताते चलें कि पत्रकारों का यह आंदोलन न तो सरकार के खिलाफ था और ना ही किसी पार्टी विशेष के यह पत्रकार कक्ष और वाचनालय को बचाने के लिए हठधर्मिता के खिलाफ एक मुहिम था लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा विधायकों और भाजपा जिला अध्यक्ष की इस आंदोलन से बेरुखी ने पत्रकारों के साथ झुंझुनू जिले की जनता को भी निराश किया। लेकिन लंबी धार्मिक यात्रा से लौटे पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जयपुर में मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में आईएएस अधिकारी संदेश नायक से बातचीत कर जिला प्रशासन को निर्देशित करवाया जिसके चलते झुंझुनू में एसीबी कोर्ट खुलने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया और अल्पसंख्यक विभाग के हाल में कोर्ट खोलने के लिए आदेश भी जारी कर दिया। अभी तक इस मामले में भाजपा नेताओं ने दूरी बनाई हुई थी लेकिन शुभकरण चौधरी ने बड़ी संजीदगी से मामले को संभालते हुए इसको अंजाम तक भी पहुंचा दिया और बाकायदा वे आज इस मामले का लेटर लेकर भी झुंझुनू प्रेस क्लब में पत्रकारों के बीच पहुंचे। पत्रकारों द्वारा उनका मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया गया। डीआईपीआर कमिश्नर संदेश नायक, शुभकरण चौधरी और सभी समर्थक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

निष्कर्ष:

इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पत्रकार एकता को प्रमाणित किया बल्कि शुभकरण चौधरी की राजनीतिक दूरदृष्टि और सक्रियता ने भी साबित किया कि सही समय पर उठाया गया कदम जनता और लोकतंत्र दोनों के हित में होता है।शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू