आरोपी गोवा बीच पर नारियल बेचकर काट रहा था फरारी
गोवा से नवलगढ़ पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया
झुंझुनू, नवलगढ़ थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील फोटो भेजकर युवती को बदनाम करने और घरवालों को कैम्पर से टक्कर मारने की धमकी देने वाले आरोपी मनोज पुत्र नानगाराम सैनी (25) को गोवा से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पूर्व आपराधिक प्रवृत्ति
मनोज पूर्व में भी दो बार थाना गोठड़ा से गिरफ्तार हो चुका है और जेल जा चुका है। वह गोवा बीच पर नारियल बेचकर फरारी में था। आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
मामले का विवरण
प्रार्थी ने सूचना दी कि मनोज नशा करता है और प्रार्थीया एवं उनके परिवार के मोबाइल पर धमकी भरे संदेश और अश्लील फोटो भेज रहा था। उसने फेसबुक, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड करने की धमकी भी दी। इससे परिवार मानसिक रूप से परेशान था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत, वृताधिकारी राजवीर सिंह और थाना प्रभारी सुगन सिंह की टीम ने तकनीकी एवं सूचना की सहायता से आरोपी को ढूंढकर गिरफ्तार किया।