Overview:
मौके पर नेहरू मार्केट के मोदी मार्केट में कुछ दुकानें खुली होने की सूचना मिली जिस पर कार्यकर्ताओं की टोली मोदी मार्केट की प्रथम मंजिल पर पहुंची तो वहां पर दो तीन दुकाने खुली थी। जिसमे एक नाम चिन दुकान भी खुली दिखाई दी और कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर दुकान का शटर डाउन किया गया। वही मौके पर उपस्थित दूकान के लोगों को बंद समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग नहीं करने पर किसी ने अपनी जेब से ₹10 किसी ने ₹20 निकाल कर दिए एक ने तो ₹500 देते हुए कह डाला कि आप लोगों की भूख नहीं दूर होती है तो यह पैसे ले लो। इसके बाद लज्जित होकर उनको अपनी दुकान भी बंद करनी पड़ी।
आतंकी हमले के विरोध में झुंझुनू में ऐतिहासिक बंद
झुंझुनू, पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर बंद का आह्वान किया गया।
सुबह से ही स्वप्रेरणा से दुकानें बंद रहीं और शहर में पूरी तरह से शांति का माहौल देखा गया।
बंद की खास बात रही कि हर समुदाय ने इसमें बिना किसी भेदभाव के भागीदारी निभाई।
मुस्लिम समाज का सहयोग, कलेक्टर ने लिया ज्ञापन
बंद के दौरान गांधी चौक पर भाजपा पदाधिकारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यकर्ताओं की गाड़ियाँ शहर में घूमती रहीं और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
कुछ दुकानें जैसे मोदी मार्केट में खुली मिलीं, जिन्हें कार्यकर्ताओं के आग्रह पर बंद कर दिया गया।
शहर भर में बंद, दूर-दराज की गलियों तक असर
शहर की एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर रोड सहित गलियों तक दुकानें बंद रहीं।
कार्यकर्ताओं की रैली गांधी चौक से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली गई।
इस बंद में भाजपा नेता विशंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा, संजय पारीक, उमाशंकर महमियाँ, प्रवीण स्वामी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, पंकज टेलर, सौरभ जोशी, जयराज जांगिड़, संदीप गोयल, कपिल सोनी, विजय सैनी, अभिषेक सैनी, रंजीत रावणा सहित कई स्थानीय नेता और व्यापारी शामिल हुए।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू