एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में एक घंटे में ही सुलझाई प्रेम और साजिश की कहानी
एक घंटे में सुलझी साजिश: निर्दोष देवर बचा, भाभी-प्रेमी सलाखों के पीछे
झुंझुनूं में NDPS साजिश का पर्दाफाश: भाभी-प्रेमी गिरफ्तार
झुंझुनूं। झुंझुनूं में एक चौंकाने वाली वारदात का पर्दाफाश हुआ है। प्रेम संबंधों के चलते भाभी ने प्रेमी संग मिलकर देवर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत उसकी कार में 282.08 ग्राम अफीम रखकर NDPS एक्ट में फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पूरा षड्यंत्र बेनकाब हो गया।
एसपी के निर्देशन में कार्रवाई
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली व AGTF टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मण्डावा मोड़ के पास खड़ी एक कार की तलाशी ली गई। ड्राइवर सीट के नीचे से 282.08 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
भाभी-प्रेमी की चालाकी नाकाम
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु मीणा और उसकी प्रेमिका सम्पति देवी ने यह साजिश रची थी। देवर मंगलचंद, जो ग्राम विकास अधिकारी है, उनके रिश्ते के खिलाफ था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे झूठे मामले में फंसाने की योजना बनाई।
सम्पति देवी ने कार में सफर के दौरान मौका पाकर ड्राइवर सीट के नीचे अफीम रख दी। इसके बाद जितेन्द्र ने खुद ही पुलिस को झूठी मुखबिरी दी।
निर्दोष बचा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई और निर्दोष देवर को बचा लिया गया। वहीं, षड्यंत्र रचने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- जितेन्द्र कुमार उर्फ जितु, पुत्र मदनलाल मीणा, उम्र 33 वर्ष, निवासी खुडाणा (थाना बगड़)।
- सम्पति देवी, पत्नी पवन कुमार आला, उम्र 35 वर्ष, निवासी बगड़ (थाना बगड़)।