घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल, समझाइश करने गए थे पूर्व सरपंच
झुंझुनूं। जिले के गुढ़ा बावनी की ढाणी में 19 वर्षीय युवती की हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
घटना कैसे हुई
गांव निवासी टीना (19 वर्ष) रविवार रात अचानक लापता हो गई थी। सोमवार सुबह उसका शव गांव से करीब 150 मीटर दूर खेत में मिला। उसके गले में चुन्नी कसी हुई थी और मुंह में घास ठूंसी हुई थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की।
धरना और विवाद
हत्या से आक्रोशित परिजनों ने गुढ़ा सीएचसी के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसी दौरान टोडी गांव के पूर्व सरपंच ख्यालीराम परिजनों को समझाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवा लेना चाहिए और पुलिस जांच कर रही है।
इस बात पर कुछ युवक भड़क गए और पूर्व सरपंच से मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हालात को काबू किया।
पुलिस की कार्रवाई
मृतका के भाई पवन कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। जांच में बंटी मेघवाल का नाम सामने आया।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
परिवार का दर्द
मृतका टीना नौ भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी और पिछले चार साल से घर पर रह रही थी।
पुलिस-प्रशासन का प्रयास
डिप्टी राजवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।