गुढ़ागौड़जी में मिला था युवती का शव, पुलिस ने एक युवक को पकड़ा
झुंझुनूं। जिले के गुढ़ा बावनी क्षेत्र की कानिका की ढाणी में 19 वर्षीय युवती टीना मेघवाल की हत्या का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ सामने आया है।
आरोपी ने बुलाकर की हत्या
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि आरोपी बंटी मेघवाल ने टीना को आधी रात को फोन कर घर से बाहर बुलाया। दोनों पास के खेत में मिले, जहां कहासुनी के बाद बंटी ने उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
खेत में मिला शव
सुबह जब परिजनों ने टीना को बिस्तर पर नहीं देखा तो तलाश शुरू की। इसी दौरान पड़ोसी खेत से शव बरामद हुआ। गले में चुन्नी बंधी हुई थी और मुंह में घास ठूंसी गई थी।
अस्पताल में धरना
शव को गुढ़ागौड़जी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया। धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। महिलाओं और युवाओं ने भी इसमें भाग लिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
नेताओं का बयान
धरने की सूचना पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे और कहा कि पुलिस की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होगा।
पुलिस की कार्रवाई
झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एक युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर भी की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है।
परिजनों का आक्रोश
मृतका के भाई पवनकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें अज्ञात के खिलाफ हत्या और ज्यादती का आरोप लगाया गया। उसने कहा—
हम बहन का अंतिम संस्कार तभी करेंगे, जब आरोपी जेल में होगा।
मृतका के पिता ओमप्रकाश मेघवाल ने रोते हुए कहा—
मेरी बेटी ने किसी का क्या बिगाड़ा था? आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करो और सजा दिलाओ।
गांव में आक्रोश का माहौल
वारदात के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।