Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फैक्ट्री लूट का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

एजीटीएफ व पिलानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता

झुंझुनूं। पुलिस ने 2023 की पिलानी कपास फैक्ट्री लूट में शामिल और 5,000 रुपए के ईनामी टॉप-10 अपराधी विकास उर्फ सांड़ु को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई एजीटीएफ टीम और थाना पिलानी पुलिस की संयुक्त टीम ने की।


घटना का विवरण

यह मामला 28 जनवरी 2023 का है। परिवादी अनूप कुमार शर्मा, निवासी मंडावरा (धुनेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज, पिपली, पिलानी) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि

  • तीन हथियारबंद युवक फैक्ट्री में घुसे।
  • पिस्टल व कुल्हाड़ी से धमकाकर स्टाफ को बाहर निकाला।
  • ऑफिस से ₹8,23,530 नगद और अन्य दस्तावेज लूट लिए।
  • वारदात के बाद आरोपी कार में फरार हो गए।

इस पर थाना पिलानी में मुकदमा दर्ज हुआ।


पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

इस प्रकरण में पहले ही राकेश कुमार, शेखर और दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्य आरोपी विकास उर्फ सांड़ु, निवासी चरखी दादरी (हरियाणा), घटना के बाद से फरार था।

उसकी गिरफ्तारी पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया और उसे वृत्त स्तरीय टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया।

एजीटीएफ चिड़ावा कैंप व पिलानी थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और वल्लभगढ़ (हरियाणा) से आरोपी को दबोच लिया।


पुलिस अधिकारियों का बयान

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृत्ताधिकारी विकास धीधवाल (RPS) ने टीम की सराहना की।