Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News churu – सरकारी अस्पताल में शराब पार्टी ! दो कर्मचारियों की छुट्टी

लैब में रंगे हाथों पकड़े गए टेक्नीशियन और असिस्टेंट, जांच के बाद दोनों की सेवाएं समाप्त

चूरू, चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है…जहां अस्पताल की पुरानी सेंट्रल लैब में शराब पार्टी करते पकड़े गए दो कर्मचारी…

जी हां, सरकारी अस्पताल, जहां मरीजों की जान बचाई जाती है… वहीं की लैब में लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट शराब पीते मिले। जांच हुई… और अब दोनों की सेवाएं खत्म कर दी गई हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी के मुताबिक लैब टेक्नीशियन राजेश गोदारा और लैब सहायक मुकेश कुमार को सख्त कार्रवाई के तहत सेवा से मुक्त कर दिया गया है। जांच कमेटी में डॉ. नदीम खान, डॉ. इदरिश खान और डॉ. रमाकांत वर्मा शामिल थे। रिपोर्ट में दोनों को दोषी पाया गया। मुकेश कुमार, जो कि एनजीओ से था, को तुरंत हटा दिया गया… वहीं राजेश गोदारा, जो MRS से था, उसके मामले में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से परामर्श लिया गया। फिर डॉ. एमएम पुकार और अधीक्षक डॉ. चौधरी ने दोनों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में शराब पार्टी की शिकायत पर अचानक निरीक्षण हुआ, और दोनों कर्मी लैब में शराब पार्टी करते रंगे हाथों पकड़े गए।
स्वास्थ्य सेवाओं की मर्यादा लांघने वालों पर इस तरह की सख्त कार्रवाई ज़रूरी थी — और प्रशासन ने वही किया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट