Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – प्रेम विवाह के चलते बवाल, घर को बना दिया आग का दरिया

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है ऐसा ही कुछ….

युवती के परिजनों ने युवक के चाचा के घर में की तोड़फोड़, पेट्रोल छिड़क किया घर को आग के हवाले

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर तहसील के देराजसर गांव में शनिवार रात उस वक्त बवाल मच गया जब एक प्रेम विवाह को लेकर शनिवार देर रात युवती के परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने युवक के चाचा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान मारपीट की भी खबरें सामने आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रामेश्वरलाल और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले गांव में एक पंचायत हुई थी जिसमें लड़के के परिजनों से 7 दिन के अंदर दोनों को वापस लाने का फरमान सुनाया गया था। परिजनों ने बताया कि उन्हें कपल का ठिकाना नहीं पता, लेकिन फिर भी स्थिति हिंसक हो गई।

7 अप्रैल को अनुराधा सुथार ने संदीप आचार्य से भागकर शादी की थी। 22 अप्रैल को दोनों ने चूरू एसपी ऑफिस में पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद गांव का माहौल शांत नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस गांव में हालात पर नजर रखे हुए है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

गांव में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। घटना के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ भी कुछ ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार किया, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष -प्रजापत की रिपोर्ट