Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं की गुमशुदा अंजू गुर्जर केदारनाथ में शिव भक्ति में मिली लीन

साध्वी के वेश में मिली गुमशुदा विवाहिता अंजू गुर्जर

झुंझुनूं (उदयपुरवाटी)। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल के कोट निवासी विवाहिता अंजू गुर्जर 25 जुलाई से घर से लापता थी। वह फार्म भरवाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

परिजनों को घर में मिली एक डायरी से पता चला कि अंजू भगवान शिव की भक्ति में समर्पित होकर निकली है। मामले की रिपोर्ट उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी।

केदारनाथ में मिली साध्वी वेशभूषा में

परिजन और पुलिस लगातार खोजबीन करते हुए दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश से होते हुए केदारनाथ पहुंचे। वहां, पहाड़ियों में साध्वी के वेश में शिव भक्ति में लीन अंजू गुर्जर सकुशल मिल गई।

बारिश से रुका वापसी का सफर

परिजनों के अनुसार, अंजू को लाने के लिए वे केदारनाथ में ही रुके हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण वाहनों का आवागमन बंद है। अनुमान है कि घर लौटने में 3–4 दिन का समय लग सकता है।

परिवार ने ली राहत की सांस

अंजू के मिलने की खबर से परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है। असली वजह का खुलासा अंजू के लौटने और उसके खुद बताने के बाद ही हो सकेगा।