पिलानी के कुलड़िया बास निवासी मां-बेटे की मौके पर मौत
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत): नेशनल हाइवे 11 पर राजलदेसर के पास राजाणा जोहड़ के निकट सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो और दूध के टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
बीमार मां को डॉक्टर के पास ले जा रहा था बेटा
मिली जानकारी के अनुसार, पिलानी के गांव कुलड़िया का बास निवासी अमित कुमार अपनी बीमार मां उर्मिला देवी को बीकानेर डॉक्टर के पास ले जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार दूध टैंकर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
“हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए,” – हेड कांस्टेबल रोशनलाल, राजलदेसर थाना
पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भिजवाया
हादसे की सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। बाद में दोनों शवों को राजलदेसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
“अमित अपनी मां को इलाज के लिए ले जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया,” – हेड कांस्टेबल रोशनलाल