Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू नगर परिषद में आखिर दोपहर होते होते क्यों लगने लगा कर्मचारियों का जमावड़ा!

झुंझुनू नगर परिषद पहुंचे जिले की नगर पालिकाओं के कर्मचारी

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जिले के सभी नगर निकाय जिसमें नगर परिषद झुंझुनूं, नगर पालिका बिसाऊ,सुल्ताना, बगड़, खेतड़ी, चिड़ावा, सिंघाना, पिलानी, सूरजगढ़, विद्या विहार, मुकुंदगढ़ के कर्मचारियों का जमावड़ा रहा। जी हां, चौकिये मत आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमें इन नगर निकायों के पदाधिकारी प्रतिनिधियों की अरविंद कुमार कर निर्धारक के समक्ष नगर परिषद झुंझुनूं के सभा भवन में दोपहर बैठक आहूत की गई। चुनाव अधिकारी रिछपाल सिंह चौधरी फेडरेशन प्रतिनिधि की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से झुंझुनू जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नरेंद्र कुमार काला को जिला अध्यक्ष, राजेश कुमार गुर्जर को उपाध्यक्ष, रामकरण यादव को महामंत्री, संदीप गोदारा को सह महामंत्री, संदीप शर्मा को संगठन मंत्री, उमेश राणासरिया को कोषाध्यक्ष, राजन यादव को संगठन सचिव, खेम सिंह राठी को सलाहकार, संजय कुमार को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया। वहीं झुंझुनू जिले के समस्त निकायों के निर्वाचित अध्यक्ष गण कार्य कारिणी के पदेन सदस्य होंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर रिछपाल सिंह चौधरी फैडरेशन प्रतिनिधि, अरविन्द कुमार शर्मा आरआई, उमेश राणासरिया सहायक लेखाधिकारी, रतन लाल वर्मा वरिष्ठ सहायक, अजय कुमार वरिष्ठ सहायक, राजेश कुमार गुर्जर वरिष्ठ सहायक, सुशील कुमार कनिष्ठ सहायक, राजन यादव कनिष्ठ सहायक, संदीप कुमार कनिष्ठ सहायक, कुन्दन फायरमैन, रामरतन विनोद कुमार, कमलेश कुमार मील एवं नगर निकाय जिला झुन्झुनूं के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

बनी नई कार्यकारिणी – जानिए कौन-कहां

सर्वसम्मति से गठित जिला कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए:

  • जिला अध्यक्ष: नरेंद्र कुमार काला
  • उपाध्यक्ष: राजेश कुमार गुर्जर
  • महामंत्री: रामकरण यादव
  • सह महामंत्री: संदीप गोदारा
  • संगठन मंत्री: संदीप शर्मा
  • कोषाध्यक्ष: उमेश राणासरिया
  • संगठन सचिव: राजन यादव
  • सलाहकार: खेम सिंह राठी
  • कार्यालय मंत्री: संजय कुमार

सभी निर्वाचित निकाय अध्यक्ष पदेन सदस्य के रूप में कार्यकारिणी का हिस्सा रहेंगे।