शेष आरोपियों की गिरफ्तारी तक परिजन नहीं करवाएंगे पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में युवती की हत्या का मामला गरमाया, अस्पताल में धरना जारी
झुंझुनूं। जिले के गुढ़ा गौड़जी में 19 वर्षीय युवती की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवती के परिजन और ग्रामीण बीते तीन दिनों से गुढ़ा अस्पताल में धरने पर बैठे हैं।
धरने पर डटे परिजन और ग्रामीण
धरनार्थियों ने साफ कहा है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
धरना स्थल पर आज बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति के लोग पहुंचे और उन्होंने थाना अधिकारी राम मनोहर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रशासन के साथ वार्ता, नहीं बनी सहमति
शाम को एडिशनल एसपी हेमंत कुमार, गुढा तहसीलदार कुलदीप सिंह भाटी और नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंघल मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की।
लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी।
परिजनों का रुख सख्त
परिजनों ने साफ कहा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपने फैसले पर अड़े रहे।
धरना कल भी जारी रहेगा और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।