झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के श्यालू खुर्द गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में एक और बड़ी गिरफ़्तारी हुई है।
65 वर्षीय इन्द्रा देवी को बगड़ कस्बे के श्याम मंदिर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो पिछले कई दिनों से फरार चल रही थी।
इससे पहले पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें महेन्द्र सिंह, दाताराम और सुशीला शामिल हैं।
घटना 28 अप्रैल की सुबह की है, जब निहाल सिंह के घर में उसके ही परिवारजनों ने हमला कर दिया। हमले में संतोष देवी गंभीर रूप से घायल हुईं और इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। थानाधिकारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में गठित चार टीमों ने इस मामले की जांच की। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस केस में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू