20 करोड़ की ठगी, देशभर में फैला था गिरोह, 4 गिरफ्तार
नवलगढ़ (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। नवलगढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह अब तक करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी को अंजाम दे चुका था।
पुलिस टीम की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और
वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन में
थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस संगठित साइबर गैंग को पकड़ा।
कैसे करते थे ठगी?
गिरोह तीन स्तरों में काम करता था:
पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और अब चार और सदस्यों को पकड़ा गया है। ये गिरोह पूरी तरह संगठित तरीके से काम करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग के तीन स्तर थे। पहला गिरोह लोगों को फर्जी स्कीम्स, इनाम और ऑफर दिखाकर Google Pay या QR कोड के माध्यम से ठगता था। इसके बाद दूसरा गिरोह उन पैसों को गरीब या बेरोजगार युवाओं के किराए के बैंक खातों में ट्रांसफर करता था। इसके बदले में युवाओं को 15 से 50 हजार रुपए तक दिए जाते थे। तीसरा गिरोह इन खातों से पैसों को नकद निकालकर हवाला या यूएसडीटी जैसे डिजिटल माध्यम से ब्लैक मनी को व्हाइट में बदल देता था।
कहां-कहां फैला था नेटवर्क?
गिरोह ने नवलगढ़, गोविन्दगढ़, मंडावा, बधाल, गुलबर्गा (कर्नाटक), भोपाल, बीदसर सहित कई इलाकों के म्यूल अकाउंट्स का उपयोग किया।
देश के 12 राज्यों में 50 से अधिक साइबर शिकायतें इस गिरोह के खिलाफ दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- नवीन सिंह, मंडीद्वीप, मध्यप्रदेश
- विजयपाल, बघाल, रेनवाल, जयपुर
- अशोक नागर, ढोढसर, गोविन्दगढ़
- गोगराज, ढोढसर, गोविन्दगढ़
- पूर्व में गिरफ्तार: विकास सैनी, नेता वाली ढाणी, नवलगढ़
इनके पास से 6 ATM कार्ड, 5 सिम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 1 लग्जरी ओरा कार जब्त की गई।
बैंक कर्मचारी भी जांच के घेरे में
यह ठगी इतनी सुनियोजित थी कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। फर्जी केवाईसी और दस्तावेजों की वजह से अब बैंक अधिकारी भी जांच के घेरे में आ चुके हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी बैंक अकाउंट, सिम या दस्तावेज किसी अनजान को न दें और साइबर ठगी से बचने के लिए 1930 हेल्पलाइन पर तत्काल शिकायत दर्ज करें।
तो ये थी नवलगढ़ से जुड़ी बड़ी खबर, जहां पुलिस ने 20 करोड़ की साइबर ठगी में लिप्त एक पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है। ऐसी और ताजा व पक्की खबरों के लिए जुड़े रहिए Shekhawati Live के साथ।