Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनूं में ट्रॉले का कहर, मंदिर और पोल क्षतिग्रस्त | jhunjhunu | gudha

ग्रामीण आक्रोशित, मांगे नहीं मानी तो बैठेंगे धरने पर

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चवरा गांव में शुक्रवार तड़के एक तेज़ रफ्तार ट्रॉले ने मचाया तांडव। गांव का मंदिर टूट गया… बिजली के पोल गिर गए… और बची तो बस ग्रामीणों की आहत आस्था।

यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब एक ओवरलोड ट्रॉला बेकाबू होकर गांव के मंदिर से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मंदिर पूरी तरह ढह गया… और कई बिजली के पोल भी टूटकर गिर पड़े।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह घटना दिन में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन भी टूट गई, लेकिन गनीमत रही कि बिजली सप्लाई बंद थी।

लीलाराम गुर्जर ने बताया – ‘हमने तुरंत सूचना दी, लेकिन अब तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

ग्रामीणों की मांग है कि क्षतिग्रस्त मंदिर का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए। बिजली व्यवस्था को तुरंत ठीक किया जाए और टूटे हुए तारों को जल्द से जल्द बदला जाए। हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रोला चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो ग्रामीण आज शाम से धरने पर बैठेंगे।

अब देखना ये है कि क्या प्रशासन नींद से जागेगा… या गांव की आस्था यूं ही मिट्टी में दबी रहेगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू