Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: पिरामल गर्ल्स हॉस्टल छात्रा की मौत मामला: न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा झुंझुनू ब्राह्मण समाज

जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने पुलिस से की मांग: घटना के पीछे दूसरे राज तक पहुंचे पुलिस

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में स्थित पिरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में 14 वर्षीय छात्रा की मौत का मामले में झुंझुनू जिले का ब्राह्मण समाज भी परिजनों के समर्थन में आ गया है।

जिला अध्यक्ष का बयान और मांग
विप्र समाज फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की थी, मैं पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं कि बच्ची के परिजन और जो स्थितियां बनी हुई है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस आत्महत्या के पीछे कोई ना कोई दूसरे राज हैं पुलिस प्रशासन इसके मुख्य तथ्य तक पहुंचे इसकी सही रूप से जांच हो यह हत्या है या आत्महत्या है या फिर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

ब्राह्मण समाज का समर्थन

बच्ची के परिजनों को सही न्याय मिले झुंझुनू जिले का संपूर्ण ब्राह्मण समाज उस बच्ची के परिजनों के साथ है। उन्होंने स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन से भी निवेदन किया कि बच्ची पढ़ने के लिए आई थी ऐसी क्या वजह रही कि उसकी आत्महत्या करनी पड़ी या फिर हत्या हुई है इसके पीछे क्या कारण है। इस प्रकार से बच्ची या बच्चो के साथ घटना होती रही तो कोई भी परिजन अपने बच्चों को हॉस्टल में भेजने से डरेगा। ऐसी कौन सी स्थिति बन गई थी उस बच्ची को आत्महत्या करनी पड़ी या उसके साथ कुछ गलत हुआ है। इसकी जाँच हो। संपूर्ण जिले का ब्राह्मण समाज बच्ची के परिजनों के साथ खड़ा है और न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू