झुंझुनू में बवाल राजेंद्र गुढ़ा V/S विधायक के समर्थक, गुढ़ा पर क्यों है टेढ़ी नजर विधायक समर्थकों की
कमेंट करके बताएं क्या विधायक को ऐसे मामले में जनता के साथ होना चाहिए या नहीं ?
झुंझुनूं में धरने पर तनावपूर्ण माहौल
झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर मंगलवार को चल रहे धरने में बड़ा विवाद हो गया।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू के समर्थक के बीच बहस हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
आत्महत्या प्रकरण को लेकर धरना
धरना आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल की आत्महत्या के मामले को लेकर चल रहा है।
गुढ़ा ने विधायक भांबू के धरने पर न आने को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि “काम बिगाड़ने वाले वही लोग हैं जो सिर्फ राजनीति करने आते हैं।”
विधायक समर्थक ने जताई आपत्ति
गुढ़ा के बयान पर विधायक समर्थक भड़क गए। उन्होंने पलटकर कहा – “तुमने अब तक कितने मामलों में न्याय दिलवाया?”
इस पर गुढ़ा भड़क उठे और अपनी जगह से उठकर समर्थकों की ओर बढ़ गए। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने हालात को संभाल लिया और विवाद हाथापाई तक नहीं पहुंच पाया।
स्थानीय लोगों में चर्चा
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चर्चा है कि नेताओं को जनता की भावनाओं के साथ होना चाहिए ।