गुढ़ा फाटक पर सवारी बैठाने से मना करने पर बदमाशों ने नरसिंहपुर स्टैंड के पास किया हमला
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के सदर थाना क्षेत्र में नरसिंहपुर स्टैंड के पास अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े झुंझुनूं-जयपुर रूट पर चल रही श्रीमाधोपुर डिपो की एक रोडवेज बस पर नरसिंहपुर स्टैंड के पास दिनदहाड़े हमला कर दिया।
अज्ञात बदमाशों ने लाठी-सरियों और लोहे की रॉड से बस पर धावा बोल दिया, जिसमें कंडक्टर श्रवण टेलर और संविदा ड्राइवर जीतू गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में बस का आगे का शीशा भी टूट गया।
हमले की वजह: चलती बस में सवारी बैठाने से मना किया
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब बस गुढ़ा फाटक के पास पहुंची थी और कुछ लोग चलती बस में सवारी बैठाना चाहते थे। कंडक्टर ने नियमों का हवाला देकर इनकार कर दिया, जिससे कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में हमलावरों ने अपने साथियों को बुलाकर बस को टोल टैक्स के पास रोक लिया।
हमलावरों ने की मारपीट और तोड़फोड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने बस में घुसकर ड्राइवर-कंडक्टर के साथ मारपीट की और बस के शीशे को भी तोड़ दिया। आरोप है कि कंडक्टर से नकदी भी छीनी गई।
बस में बैठे यात्रियों में भय और अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया
हमले के बाद बस चलने लायक नहीं रही, इसलिए रोडवेज प्रशासन ने दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस देरी से पहुंची, कर्मचारियों में रोष
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बाद टीम मौके पर पहुंची। इस लापरवाही से रोडवेज कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि समय पर कार्रवाई होती तो हमलावरों को मौके पर पकड़ा जा सकता था।
कर्मचारी यूनियन की प्रतिक्रिया
रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम की मांग की है। यूनियन ने चेताया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।