झुंझुनूं में डंपर चालकों का धरना, राजेंद्र गुढ़ा ने RTO को बताया ‘सबसे भ्रष्ट विभाग’
झुंझुनूं। जिले में आज आरटीओ कार्यालय के बाहर डंपर चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों चालकों ने विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। साथ ही कार्यालय के पास ही बड़ी संख्या में डंपर वाहन खड़े किए गए।
क्यों हुआ विरोध?
प्रदर्शन कर रहे चालकों का आरोप है कि:
- झुंझुनूं में मनमाने ढंग से डंपर की आरसी निरस्त की जा रही है
- ई-रवन्ना के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है
- कुछ मामलों में जुर्माना चुकाने के बाद भी वाहन नहीं छोड़े जा रहे
पूर्व मंत्री गुढ़ा का तीखा बयान
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा:
“आरटीओ सबसे भ्रष्ट विभाग है। पुलिसवालों को तो चोर कहा जाता है, लेकिन असली चोर तो यही हैं।”
गुढ़ा ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यप्रणाली से व्यवसायी वर्ग बर्बाद हो रहा है, और सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
डंपर चालकों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा