तेज अंधड़ में झुंझुनूं जिले में पेड़ और पोल हुए धराशायी
बिजली सप्लाई रातभर बंद रही
कई इलाकों में रातभर अंधेरा रहा। बिजली विभाग की टीमें सुबह से मरम्मत कार्य में लगी हैं, पर कई स्थानों पर अब भी बहाली नहीं हो पाई है।
प्राकृतिक नुकसान भी कम नहीं
- गोकुल डिस्पेंसरी, पिलानी के पास पेड़ गिरने से सड़क ब्लॉक
- बिट्स पिलानी कैंपस में दर्जनों पेड़ गिरे, पक्षियों की मौत हुई
- होर्डिंग्स और साइनबोर्ड उखड़ गए या टूट गए
मौसम विभाग की जानकारी
पिलानी मौसम केंद्र के सुभाष कुमार ने बताया कि
“रात में 49.1 मिमी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।“
उन्होंने कहा कि बारिश से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन अंधड़ ने भारी नुकसान पहुंचाया।
झुंझुनूं शहर भी प्रभावित
- रात 12 बजे झुंझुनूं में तेज अंधड़ आया
- उसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई
- लाइट गुल होने से लोग परेशान हो गए
- सुबह लोगों को घरों की सफाई में मशक्कत करनी पड़ी