Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – पुलिस कस्टडी में मौत का मामला : पोस्टमार्टम करवाने के लिए झुंझुनू पहुंचे परिजनों ने खोले बडे राज

आरोप – थाने में हो गई थी युवक की मौत, पुलिस की उगाही के पैसे जुटाने के लिए महिला ने गिरवी रखे अपने गहने

Overview:

श्रवण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को किस तरह से पुलिस द्वारा उठाया गया और परिजनों से कैसे पैसे की डिमांड की गई। वहीं इन्होंने सीधा-सीधा आरोप भी लगाया कि युवक की मौत तो थाने में ही हो गई थी लेकिन वहां अस्पताल और झुंझुनू रेफर करना तो एक प्रकार से दिखावा था। पुलिस कस्टडी में युवक के साथ बर्बरता से मारपीट की गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं युवक को छोड़ने की एवज में पुलिस ने जो डिमांड की थी उसमें भी बारगेनिंग की गई और मांगी गई राशि डेढ़ लाख में बात नहीं बनी तो फिर दो लाख की मांग की गई। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों ने किस प्रकार से पुलिस को देने के लिए पैसे की व्यवस्था करके दो लाख दिए, उनका कहना था कि इसके हमारे पास सबूत भी है।

शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू