पुलिस थाना चिड़ावा ने ग्राम पंचायत अडुका के पूर्व सरपंच को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, जनसभाओं के दौरान आजकल प्रदेश के साथ झुंझुनू में भी राजनेताओं के विवादित बोल लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन झुंझुनू पुलिस ने एक जनसभा में विवादित बयान देने के मामले में एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। उप महानिरीक्षक पुलिस झुन्झुनू, शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि ग्राम पचांयत अडुका को नगरपालिका चिड़ावा मे शामिल करने के विरोध मे जनसभा मे मर्डर करने की धमकी देने पर ग्राम पंचायत अडुका के पूर्व सरपंच मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। 02.04.25 को बापु बाजार चिडावा मे नगरपालिका चिडावा मे ग्राम पचांयत अडुका को शामिल करने के विरोध मे आयोजित सभा मे मोहनलाल पुर्व सरपंच ग्राम पंचायत अडुका द्वारा विवादित बयान दिया गया। जिसमे खुलेआम मर्डर करने की एवं रोड़ जाम करने की धमकी दी गई। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने पर आज 05.04.2025 को शक्स मोहनलाल पुर्व सरपंच ग्राम पंचायत अडुका को बाद पूछताछ शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू