Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – सात दिन में प्रशासन निकाले बांग्लादेशियो को शहर से बाहर नहीं तो लठ लेकर हम खदेड़ेगे

पहलगाम हमले के बाद सड़कों पर उतरे लोग

फतेहपुर, जम्मू कश्मीर के पहलगांम में 27 निर्दोष लोगों पर आतंकवादियों द्वारा गोलियो से भूनकर निर्मम हत्या किए जाने के बाद पूरे देश में लोग गुस्से में है जिसको लेकर आज शुक्रवार को फतेहपुर कस्बा पूर्णतया बंद रहा। सुबह 9:00 बजते ही कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड पर कस्बे वासी इकट्ठा होने शुरू हो गए देखते ही देखते 10: बजे तक सैकड़ो की तादाद में शहर और ग्रामीण क्षेत्र से लोग बावडीगेट बस स्टैंड पर इकट्ठा हो गए इसके बाद बावड़ी गेट बस स्टैंड से आसाराम जी के मंदिर सिटी सेंटर मार्केट होते हुए मुख्य बाजार स्थित हलवाई पट्टी पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद आतंकवादी हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद वक्ताओं द्वारा इस आतंकवादी हमले पर अपने विचार व्यक्त किए l कुलदीप पीपलवा ने कहा कि फतेहपुर शहर में भी हजारों बांग्लादेशी बसा दिए गए हैं जिससे भविष्य में फतेहपुर वासियों को भयंकर खतरा होगा ऐसे में हम फतेहपुर प्रशासन को 7 दिन का समय देते हैं कि वह 7 दिन में इन बांग्लादेश को चिन्हित कर इन्हें वापस यहां से खदेड़ा जाए अन्यथा हम खुद हाथ में लठ लेकर इनको यहां से खदेड़ेगे। भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें हमारे दुश्मनों को पहचानना होगा जिस तरीके से आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मार कर हत्या की है इससे यह साबित हो गया है कि अब हमें एकजुट रहकर इनका मुकाबला करना होगा। बंद के आह्वान के दौरान दिनभर फतेहपुर कस्बा पूर्णतया बन रहा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर