झुंझुनूं के वाहिदपुरा अस्पताल की जमीनी हकीकत: एक बीमार अस्पताल
मंडावा से अमित सैनी। झुंझुनूं जिले के वाहिदपुरा में स्थित सरकारी अस्पताल [PHC] इन दिनों खुद वेंटिलेटर पर नजर आ रहा है। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
मरीजों की पीड़ा: “यहां इलाज कम, इंतजार ज्यादा है
झुंझुनूं के वाहिदपुरा अस्पताल में अव्यवस्थाएं चरम पर। मरीज परेशान, संसाधनों का टोटा। देखिए जमीनी हालात मंडावा से अमित सैनी की रिपोर्ट।