खण्डेला, कल मंगलवार को राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला के पिता स्व. गोपाल सिंह खण्डेला, पूर्व डेयरी विकास मंत्री राजस्थान सरकार की 85 वीं जयंती हर वर्ष की भांति समारोह पूर्वक मनायी जायेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला के निजी सहायक धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष […]
Health News (चिकित्सा समाचार)
सीकर में माता-पिता ने रक्तदान कर दी बेटे को श्र्द्धांजलि
मोहल्ला कारीगरान स्थित मदरसा अंजुमन-ए-इस्लामिया में शोयब पठान की याद में रक्तदान कर अनुकरणीय कार्य किया। खास बात यह रही कि शोयब पठान की माता शमीम बानो व पिता शकील पठान ने स्वयं रक्तदान कर अपने बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि पेश की। जिससे मोहल्ले के युवाओं ने प्रेरित होकर 325 यूनिट रक्तदान किया।
शिखर पर रहना अब हमारी आदत बन जानी चाहिये- सीकर जिला कलेक्टर
प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं में सीकर जिले के लगातार अव्वल रहने जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि शिखर पर रहना अब हमारी आदत बन जानी चाहिये। जिला कलेक्टर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य […]
झुुंझुनूं में एलएचवी – एएनएम कर्मचारियों का धरना जारी
विभिन्न मांगों को लेकर को एलएचवी – एएनएम कर्मचारियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। राजस्थान राज्य एलएचवी-एएनएम जिला अध्यक्ष सरोज कुमारी ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में पहली मांग ड्रेस कोड हल्के गुलाबी रंग के करने और ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम की ड्यूटी 1 पार्ट में 9 से 3 बजे तक की […]
विश्व हृदय दिवस कल 29 सितम्बर को
सीकर, विश्व हृदय दिवस 29 सितम्बर को पूरे देश भर में मनाया जायेगा। इस अवसर पर सीकर इको जयपुर स्पेशलिस्ट क्लीनिक में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ पूर्व चिकित्सक राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली डॉक्टर अंकित गुप्ता ने बताया कि इस बार वे स्पीक अभियान हमारे अपने दिल और हमारे […]
चूरू में वाल पेन्टिंग का लोकार्पण
ममता हेल्थ इस्टीट्यूट फॉर मदर एण्ड चाइल्ड के द्वारा संचालित प्रोजेक्ट जागृति के तहत राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधि के दौरान राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल परिसर में स्वास्थय एवं पोषण की जागरूकता के लिए वाल पेन्टिंग का लोकार्पण जिला प्रजनन शिशु एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. सुनिल जान्दु , अस्पताल के अधिक्षक डॉ. जयनारायण खत्री, ब्लॉक […]
मुकुन्दगढ मे डा. सैनी का किया सम्मान
कस्बे के कानोडिय़ा अस्पताल मे श्रीहरि अस्पताल नवलगढ के संचालक डा. राजेश सैनी का मुकुन्दगढ जनसेवा मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया। इस मोके पर अरविन्द चौबे,डा.श्याम सुन्दर,मो.जुम्मा,अमीत सैनी,प्रदीप खीचड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
मौसमी बिमारियों से बचाने के लिए पशुओं में करवाएं टीकाकरण- पशुपालन विभाग
सिंघाना, पशुओं को मौसमी बिमारियों से बचाने के लिए मासिक प्रगति प्रतिवेदन बैठक का आयोजन नोडल कार्यलय बुहाना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी पशु चिकित्सक यादवेन्द्र महला ने की मुख्य अतिथि सुयंक्त निदेशक पशुपालन विभाग झुंझुनूं डॉक्टर जगदीश बरवड़ थे। डॉ. बरवड़ ने बैठक में आए ग्रामीण पशुपालकों को आश्वस्त किया […]
पीपली पीएचसी पर किया पौधारोपण
सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] पीपली उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सक एवं स्टॉफ ने पौधारोपण कर हरित राजस्थान में योगदान दिया। शनिवार को पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुल्लड़, सरपंच कृष्ण कुमार के नेतृत्व में केन्द्र के कर्मचारियों ने पीचसी परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान वार्ड ब्वॉय परमेश्वर, एलटी रामचंद्र, धर्मेन्द्र ने परिसर में लगाए […]
कायाकल्प के तहत सिंघाना अस्पताल की हुई जांच
सिंघाना[हर्ष स्वामी ] कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को कायाकल्प योजना के तहत भौतिक सत्यापन करने के लिए टीम पहुची। जहां पर सीएचसी की सफाई के साथ समुचित व्यवस्था अच्छी मिलने पर टीम खुश हुई। सीएचसी प्रभारी डाॅ हिमांशु पाण्डे ने बताया कि प्रदेश में अस्पतालो की व्यवस्था को सुधारने के लिए चल […]
पहले इलाज अब सीएम के बधाई संदेश पाकर मुस्कराया बचपन
बुहाना[सुरेंद्र डैला ] अपने जिगर के टुकडे के दिल में छेद की बीमारी हो, लाखों रूपयें इलाज खर्च हो, इलाज के अभाव में उसे तडफता देखना एक मां-बाप के लिये सबसे दुखद स्थिति होती है। ऐसे में सारा इलाज बिना एक किसी पैसे के हो कर बच्चा स्वस्थ हो जाये तो यह किसी करिश्मे से […]
आयुष्मान भारत के तहत चूरू जिले के 16 चिकित्सा केन्द्र बने हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर
प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत चूरू जिले में 16 राजकीय चिकित्सा संस्थान को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में तैयार किया गया है। जिले के सभी हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी लगाए गए है जो कि मरीज की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं […]
मुर्गियों का टीकाकरण कलेण्डर
मुर्गीपालन 2 प्रकार से किया जाता हैं| जो मुर्गियाँ अंडो के उत्पादन के लिए पाली जाती हैं उनको “लेयर्स” तथा जो मुर्गियाँ मांस के उत्पादन के लिए पाली जाती हैं उनको “ब्रोयलर्स” कहते हैं| विश्व मे सर्वाधिक अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल “लेगहॉर्न” हैं| मुर्गीपालक ये ध्यान रखे कि मुर्गियों मे रोग-प्रकोप बहुत तेजी […]
झुंझुनू में प्राइवेट हॉस्पिटलों ने निकाली कैंडल मार्च रैली
झुंझुनू में शुक्रवार शाम को प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के बैनर तले तमाम प्राइवेट हॉस्पिटल के मालिक और कर्मचारियों ने झुंझुनू के बस स्टैंड से लेकर कलेक्ट्रेट तक कैंडल मार्च निकाला। प्राइवेट हॉस्पिटल मालिकों का कहना है कि उनका भामाशाह में किए गए इलाज का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जो कि उन्हें समय से […]
बिसाऊ सीएचसी राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल, अब बीडीके अस्पताल और पीएचसी इस्लामपुर की बारी
सीएमएचओं डॉ. सुभाष खौलिया के नेतृत्व में जिले की बिसाऊ सीएचसी ने एक बार फिर नई मिशाल कायम कर राष्ट्रीय स्तर पर झुंझुनूं और बिसाऊ का नाम एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योंरेंस सर्टिफ्किेट के लिए जिले की बिसाऊ सीएचसी चयनित की गयी है। ऐसा करने वाली यह राजस्थान की […]
झुंझुनूं कोर्ट परिसर में निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन
जिला मुख्यालय के कोर्ट परिसर में बुधवार को निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीके के फिजिशियन व डायबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश राहड़ व उनकी एनसीडी टीम ने रोगियों की जांच की व उचित परामर्श दिया। शिविर में अधिवक्ता व अन्य लोगों सहित कुल 375 मरीजों की जांच की गई। […]
झुंझुनूं में भामाशाह योजना से अनुबंधित निजी अस्पताल के संचालकों ने दिया ज्ञापन
रविवार को भामाशाह योजना से अनुबंधित निजी अस्पताल के संचालकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 40 से अधिक निजी अस्पताल जिले और ग्रामीण स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे है एवं प्रतिदिन इन अस्पतालों में 1200 से अधिक लाभार्थी मरीज […]
भड़ौंदा पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक को किया एपीओं
भड़ौंदा पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सक सुनील झाझडिय़ा को सीएमएचओं डॉ सुभाष खोलिया ने एपीओं कर पीएचसी से हटा दिया। सीएमएचओं ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से चिकित्सक सुनील के खिलाफ लगातार समय पर सेवाएं उपलब्ध नहीं करवाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते सुनील को सीएमएचओं ऑफिस के लिये एपीओ कर दिया। सीएमएचओं […]
रोगों के लिए औषधि का कार्य करता है योग – योगाचार्य मनोज कुमार
बाघोली, मणकसास के खौह में पतंजली योग पीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वाधान में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ योग गुरू बाबा रामदेव के शिष्य योगाचार्य मनोज कुमार ने किया। शिविर के आयोजक शंकरसिंह ने बताया कि शिविर में साधकों योगाभ्यास करवाते हुए कहा कि योग सभी प्रकार के रोगों के लिए […]
रवां मे नाक, कान, गला रोग निदान शिविर 3 को
शिमला [अनिल शर्मा ] राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय रवां मे शुक्रवार 3 अगस्त को प्रात:10 बजे नाक, कान, गला रोग निदान शिविर आदिनाथ ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर के सौजन्य से लगाया जायेगा। शिविर व्यवस्थापक एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया समाजसेवी ने बताया कि शिविर मे नाक कान गला रोगियों की जांच की जायेगी। तथा उन्हे नि:शुल्क दवाईयां भी […]
झुंझुनूं में आयुष नर्सेज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
आयुष नर्सेज को समान काम, समान वेतन के आधार पर एलोपैथिक के समान वेतनमान व भत्ते दिये जाने की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की प्रदेश में आयुर्वेद, हो या, यूनानी एंव एलोपैथिक नर्सेज की […]
सीकर में भामाशाह प्राइवेट हॉस्पिटल यूनियन ने दिया ज्ञापन
भामाशाह योजना में नियमित रूप से प्रताडि़त एवं असंबद्ध करने के साथ ही भुगतान संबंधी समस्याओं को लेकर भामाशाह प्राइवेट हॉस्पिटल यूनियन ने अध्यक्ष डॉ बी एल रणवां, संयोजक डॉ महेंद्र बुडानिया, कोषाध्यक्ष रामधन चौधरी तथा सचिव विशेष व्यास के प्रतिनिधित्व में जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। मीटिंग में 40 से अधिक अस्पतालों के […]
बगड़ में निशुल्क जनरल सर्जरी चिकित्सा परामर्श शिविर कल
कस्बे की समाज सेवी संस्था अभिनव प्रगति समिति द्वारा समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी क्रम के अंतर्गत कल रविवार को निशुल्क जनरल सर्जरी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पीबीएम अस्पताल बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व अधीक्षक डॉक्टर सीताराम गोठवाल एवं वरिष्ठ कान, नाक एवं गला […]
इस्लामपुर में चिकित्सा अधिकारी डॉ सिंघोया ने की अन्नपूर्णा दूध वितरण योजना के दूध की जाँच
कस्बे के सेठ रामप्रताप सोंथालिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया के साथ मेडिकल टीम ने विद्यालय में दूध वितरण योजना के अंतर्गत मिलने वाले दूध की गुणवत्ता का औचक निरिक्षण किया। दूध की गुणवत्ता की जांच लैक्टोमीटर द्वारा की गई जिसमें दूध सही गुणवत्ता […]
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं स्वास्थ्य सेवाओं में पहले पायदान पर
जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। सीएमएचओं ने बताया कि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, सचिव नवीन जैन और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के निर्देशों की अनुपालना में नीति आयोग द्वारा तय मापदंडों के अनुरूप झुंझुनूं जिले ने राज्य में […]
ग्राम गुसांईसर के आयुर्वेद औषधालय में पौधारोपण
रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] ग्राम पंचायत लूंछ के ग्राम गुसांईसर के आयुर्वेद औषधालय में पौधारोपण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया औषधालय परिसर में शिरीष, शीसम व नीम की पौधे व गुडहल की कलम लगाई गई। निकटस्थ विधालय की अध्यापिका अंजु चौहान, संतोष शेखावत व दीपा भावनानी ने पौधारोपण किया। गांव के […]
पचलंगी के चिकित्सा शिविर में 101 रोगियों की नि:शुल्क जांच
बाघोली, पचलंगी में मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । शिविर का पचलंगी, काटलीपुरा, झड़ाया नगर आदि गांवो के लोगो ने लाभ उठाया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर के दीर्घायु अस्पताल के डाक्टर एमएस चौधरी ने बताया कि मरीजों का नाक, कान गला के 101 रोगियों की जांच की गई। कुछ […]
स्व. अजय पूनिया की स्मृति में इस्लामपुर पीएचसी को दो स्टील चैयर भेंट
कस्बे के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में नारायण सेवा समिति की ओर से सोमवार को पूर्व पस सदस्य स्व अजय पुनिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर दो स्टील की बेंच भेंट की गई । समिति के कपिल पुनिया ने बताया कि इस्लामपुर पीएचसी पर विगत एक साल से क्षेत्र वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सा विभाग […]
झुंझुनूं का आर एण्ड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाओं में बना शेखावाटी का सिरमौर
चुरू बाईपास रोड स्थित आर एण्ड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल के निदेशक राजेश रैवाड ने बताया की आमजन को स्वस्थ्य सम्बंधी सेवाओं में विस्तार करते हुये आर एण्ड आर सीटी स्कैन सोनाग्राफी सेन्टर शुरू किया गया है। इस सेंटर पर 16 स्लाईस एक्सेस सीटी स्कैन मशीन लगाई गई […]
पशुपालन – गाय-भैंस का टीकाकरण कलेण्डर
पशुपालकों को अपने सभी पशुओं का समय पर टिकाकरण और कृमिनाशन करवाना चाहिए| गाय-भैंस का हर 3 माह मे कृमिनाशन करवाना आवश्यक होता हैं| पशु रोगों से बचाव के लिए, स्वस्थ पशुओं का निम्नानुसार टिकाकरण करवाना चाहिए- टीकाकरण-कलेण्डर बीमारी पशु की उम्र टीकाकरण का उपयुक्त मौसम/महिना मुहंपका-खुरपका रोग 3 माह से बड़े सभी पशु मार्च […]
बीमार, लाचार टीबाबसई के अस्पताल को इलाज की दरकार
शिमला[अनिल शर्मा] राजकीय सेठ सीताराम गोयल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीबाबसई सरकारी उपेक्षा के चलते बदहाल हालत मे पंहुच गया है। इस अस्पताल का निर्माण 1982 मे सेठ सीताराम गोयल फाउण्डेशन ने करोडो रू की लागत से करवाया था। चिकित्सालय निर्माण के समय ट्रस्ट द्वारा भवन मे महिला पुरूष वार्ड, एक्सरे कक्ष, प्रसूता कक्ष, चिकित्सक व […]
हमारा स्वास्थ हमारी जिम्मेदारी अभियान का बीसीएमओं ने किया निरीक्षण
खेतड़ी[हर्ष स्वामी] चिकित्सा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान का बुधवार को बीसीएमओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने निरीक्षण किया। बीसीएमओं डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान को लेकर विभाग की क्युआरटी टीम प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी के नेतृत्व में खेतड़ी के सभी वार्डो में मौसमी बिमारियो की रोकथाम को लेकर […]
झुंझुनूं में आर एंड आर सीटी स्कैन एंड सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ
शहर के मंडावा मोड़ के पास स्थित आर एंड आर सीटी स्कैन एंड सोनोग्राफी सेंटर का जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के शुभ कर कमलों से आज बुधवार को शुभारंभ हुआ। सेंटर मे उपलब्ध 16 स्लाइस सिटी स्कैन व अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन की सम्पूर्ण जानकारी रेडियोलोजिस्ट डॉ सुनील कुमार सैनी […]
बुहाना में मोबाइल डेंटल वैन ने किया 104 बच्चों का ईलाज
बुहाना[सुरेंद्र डैला ] राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन टीम ने बुहाना में मंगलवार को 104 बच्चों का ईलाज किया। कैम्प का निरीक्षण करने डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी बुहाना सीएचसी पहुँचे। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि आरबीएसके टीम के प्रयास और तैयारी से सौ से अधिक बच्चों का […]
चूरू के डाबला पीएसची में रक्तदान शिविर का आयोजन
भाजपा के चूरू जिला उपाध्यक्ष सीताराम लुगरिया ने अपने जन्मदिन पर नयी पहल की है। खून की कमी से जुझ रहे सरकारी अस्पताल में जब मोहल्ले के किसी जरूरतमन्द को ब्लड बैंक से ब्लड नहीं मिला तो उनका मन इतना पसीजा की उन्होंने अपने जन्मदिन पर रिश्तेदारों, परिचितों सहित 125 युनिट ब्लड सरकारी अस्पताल को […]
झुंझुनूं में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान शुरू
राज्य सरकार का चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित अभियान एंटीलार्वा गतिविधि हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने राजकीय बी.डी.के. अस्पताल में सोमवार को विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा जिले की प्रत्येक कॉलानियों एवं मौहल्लों के […]
इस्लामपुर पीएचसी राज्य मे प्रथम
कस्बें मे स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र आज कल विभिन्न गतिविधियों मे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों मे है। हाल ही मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए निदेशालय जयपुर की तरफ से राज्य की विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के द्वारा आने वाले रोगियों के फोन काॅन्टेक्ट नम्बर का रिर्कोड निदेशालय मे भेजने वाले सभी पीएचसी की […]
सीकर में रक्तदान शिविर आयोजित
लियो क्लब सीकर और ताज ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर सालासर निकट धानणी स्थित ताज स्कूल में आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर को लेकर गांववासियों में खासा जोश रहा। युवाओं सहित महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक लियो अंकित जांगिड़ ने बताया शिविर में करीब 121 यूनिट रक्त इक्कठा हुआ। […]
इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया पौधारोपण
कस्बें का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक के बाद एक पुरूष्कार जीत कर प्रदेश और जिले मे कस्बें का नाम गौरान्वित कर रहा है। भौतिक सुविधाओं मे सुधार कर आगे बढ रहा है। वही अब पर्यावरण के प्रति अपने सरोकारों को निभाने के लिए पौधारोपण अभियान से भी जुड गया है। शुुुुक्रवार को अस्पताल परिसर मे […]
चूरू जिले को दो लाख रूपये के प्रथम पुरुष्कार से सम्मानित किया
विश्व जनसंख्या दिवस पर बुधवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चूरू जिले को दो लाख रूपये के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, चिकित्सा एवं विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव बीनू गुप्ता तथा शासन सचिव व एनएचएम के मिशन […]