Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, नीमकाथाना

सड़क हादसे में 22 वर्षीय स्कूटी सवार युवक गंभीर घायल

शाकंभरी गेट के पास सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल

उदयपुरवाटी, कस्बे की सीकर -दिल्ली स्टेट हाईवे पर शाकंभरी गेट के पास स्कूटी सवार युवक गंभीर घायल होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ख्यालीराम पुत्र रोहिताश उम्र 22 वर्ष जाति मेघवाल निवासी सातबत्ती उदयपुरवाटी अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था कि अचानक ब्रेक लगने से सड़क पर गिर गया। सड़क पर डंपरों से जगह-जगह कंक्रीट पड़ी होने के कारण स्कूटी सहित गिरने पर गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल ख्याली राम को आपातकालीन 108 एम्बुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल युवक को डॉक्टर अरुण शर्मा ने सीकर रैफर कर दिया।