झुंझुनूं, खेतड़ी कस्बे में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घटना बस स्टैंड के पास की है, जहां एक बाइक खुले नाले में गिर गई।
बोलेरो से बचते वक्त बिगड़ा संतुलन
हादसा उस वक्त हुआ जब ढाणी मोड़ावाली तन बबाई निवासी महावीर, नरेश और कर्मवीर बाइक पर सवार होकर राजोता से गांव लौट रहे थे। सामने से आ रही बोलेरो से बचने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनों खुले नाले में गिर पड़े।
108 एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पायलट महेश कुमार और ईएमटी सज्जन कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल, खेतड़ी पहुंचाया।
- महावीर और नरेश को गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर किया गया।
- कर्मवीर का उपचार खेतड़ी में जारी है।
शोक सभा से लौटते समय हुआ हादसा
कर्मवीर ने बताया कि वे चिरानी गांव में नरेश की ननिहाल में शोक सभा में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे, प्रशासन बेखबर
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि:
- इस क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई कम है
- खुले नाले की वजह से पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
- प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की
लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाले को ढकने की मांग की है ताकि भविष्य में जानलेवा हादसों से बचाव हो सके।